Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : मनरेगा कर्मियों ने अपने लंबित मांगों की पूर्ति के लिए...

गिरिडीह : मनरेगा कर्मियों ने अपने लंबित मांगों की पूर्ति के लिए बैठक कर बनाई आंदोलन का रणनीति

मनरेगा कर्मियों की बैठक

गिरिडीह : जिला मनरेगा कर्मचारी संघ की एक बैठक रविवार को स्थानीय झंडा मैदान में समपन्न हुई जिसमें प्रदेश संघ के आंदोलनात्मक कार्यक्रम पर निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार में अनुबंधकर्मियों के साथ छलावा हो रहा है और जिस घोषणा पत्र पर हेमंत सरकार ने सत्ता हासिल की है आज उसी से मुकर रही है। इस वादाखिलाफी के खिलाफ सभी विधायकों को मांगपत्र सौपा जायेगा तथा आगामी एक अगस्त को प्रदेश के सभी मनरेगा कर्मी रांची पहुंच कर विधानसभा का घेराव करेंगे और 8 अगस्त 2022 को ग्रामीण विकास मंत्री के आवास का घेराव कर अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन करेंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की जिले के सभी मनरेगा कर्मी अपनी मांगों को संबंधित क्षेत्र के विधायक से मिल कर मांगपत्र सौंपेंगे और आगामी विधानसभा सत्र में उक्त मांग को सदन में उठाने का आग्रह करेंगे। विधायक को मांग पत्र सौंपने के लिए जिला कमिटी द्वारा एक टीम का गठन किया गया है जिसमे मुख्य रूप से सदर प्रखंड,एवं पीरटाड से मो.हसरत अली,अनिल कुमार एवं संजय गुप्ता, डुमरी से संजय गुप्ता, गांडेय एवं बेंगाबाद प्रखंड से हाशिम हुसैन एवं सोनालाला हेंब्रम, जमुआ एवं देवरी प्रखंड से सुरेश वर्मा एवं सुधीर रंजन, धनवार, गांवा एवं तीसरी प्रखंड से एकलाल रविदास, दीपेश सिन्हा एवं महेंद्र कुमार और बगोदर , सरिया एवं बिरनी प्रखंड से रामचंद्र राणा, रियाज अहमद एवं जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में मनरेगा कर्मी संबंधित विधायक के आवास पर पहुंच कर अपना मांग पत्र सौंपेंगे।

बैठक के बाद मनरेगा कर्मियों ने पिछले दिनों धनवार प्रखंड के एक मनरेगा कर्मी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

बैठक में जिला मंत्री टहल रविदास ,जिला संरक्षक अविनाश केशरी के अलावा एकलाल रविदास, हसरत अली,सौरभ कुमार, सुधीर रंजन शास्त्री, भुनेश्वर रजक,मो० तबारक हुसैन,शंकर प्रसाद, रजनीश कुमार, विवेक विकास, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, मनोज कुमार, वैद्यनाथ यादव, मो०ईकवाल ,मो० ग्यासुद्दीन,विनय कुमार,उमेश कुमार,करीम अंसारी,विनय कुमार, उमेश विश्वकर्मा, दामोदर राय,राकेश कुमार,बिपुल कुमार,मनोज कुमार,दीपक दास,हेमलाल दास सहित जिले के सभी प्रखंडों के मनरेगाकर्मी शामिल हुए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS