गिरिडीह : बगोदर विधायक बिनोद कुमार सिंह, धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जमुआ उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, जीप सदस्य बिजय पाण्डेय, सोनी हसन , उस्मान अंसारी, भाकपा माले जिला सचिव पूरन महतो ने बुधवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय परिसर में संयुक्त रूप से फीता काटकर उप प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान संकल्प सभा का भी आयोजन किया गया। मंच संचालन ललन यादव ने किया।
उद्घाटन सह संकल्प दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने कहा कि जनता की ताकत है और उनका प्यार जो मुझे मिला है। मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने की दिशा में पहल करूँगा। जमुआ की सभी पंचायत प्रतिनिधियों से इन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने अधिकार को समझें।
बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आज मोदी सरकार अग्निवीर सेनाओ की बहाली पर राजनीति कर युवाओं को एक बार फिर से गुमराह करने की प्लेटफॉर्म तैयार की है। आज देश एवं विभिन्न राज्यों में अनुबंध पर कार्य करने वाले को सरकार हटा रही है और घोषणा करते फिर रही है। अग्निवीर बने और नौकरी प्राप्त करें। कहा कि यह सरकार गुमराह करने वाली सरकार बनकर रह गई है। कहा कि आज हर क्षेत्र में दलाल लोंगो का एक गिरोह के माध्यम से जनता की रुपये पर गिद्ध की तरह झपट रही है। देश मे तिसरे स्तर की कानून बन रही है अगर आप भ्रष्टाचार के खिलाफ गोलबंद है तो आपको सरकार झूठा मुकदमा में डालकर आपके संघर्ष को कमजोर करने की साजिश रचेगी।
धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि आज पूरे राज्य में शिक्षा एवं स्वाथ्य महकमें में भारी गड़बड़ी की जा रही है।स्कूली छात्रा छात्राओं को कोरोना काल मे स्वीकृति एमडीएम की राशि मे शिक्षा विभाग जमकर मनामनी कर रही है। जिन छात्रों को 26 सौ एवं 19 सौ रुपये का भुगतान करना था। वैसे छात्रों को विद्यायल प्रबंधन समिति एवं बीआरसी कार्यलय की मिलीभगत से 200 से 500 सौ रुपये 900 सौ देकर अपना भ्रष्टाचार रूपी झोला को भर रहीं है। कहा कि चिकित्सा विभाग की जमुआ में खस्ताहाल है। यहां की पदाधिकारी अस्पताल में बैठकर नही निजी किलनिक चलाने में माहिर के रुप मे जाने जाते है। कहा कि जमुआ में राशन किरासन तेल की वितरण में काफी मनामनी की तांडव मचा हुआ है।उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील किया कि आप अपने अधिकार को समझें और पूर्व से व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की प्रति सोच रखें।कहा कि आज बालू की तस्करी हो रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुआ भाकपा माले सचिव रीतलाल प्रसाद वर्मा जबकि संचालन ललन यादव ने की।
मौके पर जिला सचिव पूरण महतो , जिप सदस्य बिजय पाण्डेय,उस्मान अंसारी ,मनोहर हसन बंटी ,अशोक पासवान, हरला मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव,रामकुमार वर्मा ,कृषक मित्र जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ,जिला प्रवक्ता अजय गुप्ता ,आजसू नेता शहाबुद्दीन अंसारी, राजद नेता तितु प्रसाद यादव, रामचंद्र रविदास,पूर्व पंसस मीना दास आरवाई नेता असगर अली, अभिमन्यु राम ,जैनुल अंसारी, सबदर अली, कमरुद्दीन अंसारी, अरुण विद्यार्थी रामधनी राउत, विश्वनाथ प्रसाद सिंह, मो आलम, लखन हांसदा आदि ने उप प्रमुख कार्यालय कार्यक्रम में अपना बिचार रखा।
जमुआ उप प्रमुख कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के पूर्व कृषक मित्र संघ ने जमुआ उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि रब्बुल हसन रब्बानी कृषक मित्र संघ के एक बड़े कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते थे। आज भी पंचायत वासियों ने कृषक मित्र रब्बुल रब्बानी को पंचायत समिति सदस्य के रूप में चयन किया और पूरे जमुआ की पंचायत समितियों ने मोहम्मद रब्बानी को उपप्रमुख की दर्जा देने के लिए बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं। रेम्बा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम राम के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। मौके पर विभिन्न पंचायत के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य, समाजसेवी आदि मौजूद थे।