गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह नगर इकाई और कॉलेज इकाई के द्वारा पूरे देश भर में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अभाविप गिरिडीह के द्वारा गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह में पौधारोपण कर वृक्ष मित्र कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान अभाविप के वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से समाज हित और राष्ट्र हित में कार्य करते आ रही है इसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे भारतवर्ष में एक करोड़ वृक्ष लगाने का निर्णय लिया है। वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं। एक वृक्ष लगाने मात्र से इसका लाभ कई व्यक्तियों को मिलता है क्योंकि इसकी दी गई ऑक्सीजन से ही हमारी साँसे चलती हैं। साधु- संत तो हमेशा परहित में जीवन जीते हैं।
मौके पर अभाविप के विनोबा भावे विश्वविद्यालय सहसंयोजक कृष्णा त्रिवेदी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह, नगर मंत्री अक्षय कुमार नगर सह मंत्री उज्जवल तिवारी, छोटू कुमार आदि मौजूद थे।