गिरिडीह : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के अंतर्गत इंटक की संबंधित इकाई झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस गिरिडीह ऑपेनकास्ट शाखा की आम बैठक बुधवार को बनियाडीह स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में रखी गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह उर्फ कुट्टू सिंह, महासचिव देवता नंद दुबे, युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा, इंटक के प्रदेश सचिव अजीत कुमार, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सरफराज अंसारी, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के राहुल कुमार विश्वकर्मा, मोइन अंसारी, युवा इंटक के गिरिडीह जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता असंगठित इंटक के प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने किया जबकि संचालन ऋषिकेश मिश्रा के द्वारा किया गया। इस सम्मेलन में असंगठित वर्ग के शोषण पर चर्चा की गई। मौके पर ओपन कास्ट माइंस में असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में पंचायत समिति सदस्य मनोज दास, सचिव सुल्तान अंसारी, उपाध्यक्ष अमन मिश्रा, सहायक सचिव बबलू अंसारी, कोषाध्यक्ष बसंत चौधरी एवं संगठन सचिव सुरेश दास का चयन किया गया।
उपस्थित लोगों ने कहा कि आस-पास के गांव में व्याप्त पानी, बिजली, शिक्षण संस्था, गांव का विकास, न्यूनतम मजदूरी, सड़क का विकास पर परिचर्चा की गई।
मौके पर वक्ताओं ने प्राइवेट गार्ड के द्वारा कोयला चोरी पर चिंता जाहिर की। युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने कहा कि सफेदपोश नेताओं के द्वारा संरक्षण देकर स्वघोषित निजी सुरक्षा गार्ड के द्वारा ओपन कास्ट के फेस से कोयला चोरी करवाई जा रही है। उन लोगों पर प्रबंधन के द्वारा जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने का कार्य करना चाहिए।
मौके पर असंगठित इंटक के प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रबंधन की मनमानी एवं प्रशासन की मिलीभगत पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
असंगठित इंटक के प्रदेश महासचिव नियुक्त देवता नंद दुबे ने कहा कि प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। यहां पर भ्रष्टाचार चरम पर है, कोयला चोरी रोकने हेतु सीएमडी से वार्ता की जाएगी एवं सीआईएसएफ की नियुक्ति की मांग की जाएगी।
मौके पर गुलाब दास, दुलार दास, सिकंदर चौधरी, मुकेश कुमार दास, राजकुमार चौधरी, राहुल राय, विशाल ,रिंकू साहू, मिथुन तूरी, गोविंदपतूरी, ईश्वरदास, शिव कुमार दास, पवन रवानी, अनीश रवानी, विक्की राय, विक्रम रवानी ,रवि कुमार दास, प्रेम पासवान ,अजय कुमार राय, रणजीत चौधरी ,पवन राय ,सुनील दास, विरू पासी, जग्गू पासी, सुरेंद्र चौधरी, सुरेश दास, सागर कुमार, राजकुमार पूरी ,शिव कुमार दास, विमल दास, विमल कुमार दास, दिनेश कुमार दास, फिरोज अंसारी, नसीम अंसारी, अजय, साजन कुमार तुरी ,दिलीप शर्मा ,रिंकू साहू, सुरेश राय इत्यादि लोग उपस्थित थे ।