Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : चरकापत्थल गांव के लोग करेंगे आंदोलन, माले नेता के...

गिरिडीह : चरकापत्थल गांव के लोग करेंगे आंदोलन, माले नेता के साथ ग्रामीणों ने की बैठक

माले नेता राजेश यादव

गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित चरकापत्थल गांव में पिछले डेढ़ माह से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली नहीं रहने से परेशान लोगों ने भाकपा माले नेता राजेश यादव की अगुवाई में एक बैठक की । बैठक के दौरान जल्द ही व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने पर आंदोलन का निर्णय लिया गया । 

लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण करीब डेढ़ माह से इस इलाके की बिजली गुल है । लोग भीषण गर्मी से काफी परेशान हैं लेकिन बिजली विभाग को इससे कोई मतलब नहीं है । ट्रांसफार्मर जलने की सूचना तथा जला हुआ ट्रांसफार्मर टीआरडबल्यू में जमा कर दिए जाने के बावजूद आज तक गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि बिजली विभाग से जुड़े दलाल ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर ग्रामीणों से 11 हजार रूपए की मांग कर रहे हैं। माले की अगुवाई में गांव के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है ।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता राजेश यादव ने कहा कि, बिजली विभाग की इस तरह की मनमानी नहीं चलेगी। विभाग से जुड़े कतिपय दलाल ग्रामीणों का शोषण कर रहे हैं। बिजली से जुड़े हर काम के बदले ग्रामीणों से पैसे की मांग की जाती है। इस साल बारिश की खराब स्थिति के कारण भी किसानों को सूखे का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इलाके को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के लिए 22 जुलाई को बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया और लोगों से इस कार्यक्रम को सफल करने की अपील की।

मौके पर कमरुद्दीन अंसारी, प्रदीप यादव, चंद्रिका दास, इंद्रदेव दास, विनोद दास, बढ़न दास, मनोज दास, दुखन दास, गणपत दास, जानकी दास, भैरो दास, रीतलाल दास, दुलार दास, होरिल दास, हीरो दास, बबलू दास, रोहन दास, रवि यादव, सहदेव महतो, मंगर महतो, मदन दास, शंकर दास एम, प्रकाश दास, रामेश्वर दास, जगदीश दास, बालेश्वर दास, अनिल दास, भीम दास, सुजीत दास हरिशंकर दास, राजेंद्र दास, कामेश्वर दास, राजेंद्र दास, शकुंतला देवी ,दूर देवी ,सुगिया देवी , मोहनी देवी , नेमिया देवी ,झुमनी देवी ,जितनी देवी, कलावती देवी, राधिया देवी, पार्वती कुमारी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS