रांची : राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (NHRCCB) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग, भारत सरकार के कार्यालय में राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग के सदस्य व पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम मित्तल सेे मुलाकात की। मुलाकात कर डॉ रणधीर कुमार ने उन्हें संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया और उन्हें NHRCCB के द्वारा 30 जुलाई को दिल्ली में आयोजित अन्तराष्ट्रीय मानवधिकार अधिवेशन में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित कियाा। जस्टिस एमएम मित्तल ने इस अधिवेशन में आने की सहमति प्रदान की । डॉ रणधीर ने जस्टिस एमएम कुमार को अपनी लिखित पुस्तक ‘ मानवधिकार- एक परिचय’ भी भेंट किया।
इस मुलाकात में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ एनएचआरसीसीबी के राष्ट्रीय लीगल सलाहकार विकास तिवारी और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव संजय सिंह भी मौजूद थे।