Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : न्यू फ्रेश बास्केट एफपीओ, अहिल्यापुर को मिला झारखंड का सर्वश्रेष्ठ...

गिरिडीह : न्यू फ्रेश बास्केट एफपीओ, अहिल्यापुर को मिला झारखंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एफपीओ पुरस्कार

न्यू फ्रेश बास्केट एफपीओ, अहिल्यापुर

गिरिडीह : नाबार्ड के 41 वें स्थापना दिवस पर रांची स्थित नाबार्ड झारखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ओंकार नाथ सिंह एवं नाबार्ड के मुख्यमहाप्रबंधक वि० के० विष्ट ने झारखंड में अच्छे काम करने वाले एफपीओ को सम्मानित किया ।

नाबार्ड झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा राँची में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार 12 जुलाई 2022 को गिरिडीह जिले के नाबार्ड प्रायोजित रुद्रा फाउंडेशन द्वारा गठित न्यू फ्रेश बास्केट किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) अहिल्यापुर को झारखंड का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एफपीओ के लिए सम्मानित किया गया। न्यू फ्रेश बास्केट एफपीओ के निदेशक लखपत पंडित ने पुरस्कार ग्रहण किया ।

नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबन्धक आशुतोष प्रकाश ने कहा की कि कि गिरिडीह में एफपीओ किसानों को समृद्ध बनाने का कार्य कर रहे हैं एवं नाबार्ड ग्रामीण समृद्धि के लिए कृत संकल्पित है। इससे किसानों को कारोबार बढ़ाने, बागबानी और सब्जी की फसलों के विपणन के लिए नाबार्ड से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रुद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबीह अशरफ ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा गठित न्यू फ्रेश बास्केट किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड , अहलियापुर , ग़ाडेय , गिरिडीह अपने कार्य क्षेत्र में नैब – कृषि मार्ट (खाद – बीज का दुकान) , कस्टम हायरिंग सेंटर का संचालन , 10 मीट्रिक टन क्षमता का सोलर कोल्ड रूम का संचालन , CSC संचालन , मसाला उद्योग , आटा, सत्तू , बेसन , आलू चिप्स का उत्पादन , टेरी नई दिल्ली एवं रुद्रा फाउंडेशन के सहयोग से उत्तम ऊर्जा केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है । 

श्री अशरफ ने बताया की उनकी संस्था सेल्को फाउंडेशन के सहयोग से गिरिडीह ज़िले में विकेन्द्रित अक्षय उर्जा ( सौर उर्जा ) के माध्यम से समाधान और वितपोषण के साथ पारिस्थितिकी तंत्र विकास कार्यक्रम का क्रियान्वयन कर रही है ! उन्होंने बताया कि इस वर्ष उनकी संस्था सभी गठित 7 FPO में सेल्को फाउंडेशन के सहयोग से सोलर कोल्ड स्टोरेज एवं प्राथमिक प्रसंस्करण इकाई लगाने जा रही है। जिससे आलू चिप्स, टमाटर पावडर, मसाला उद्योग, मिनी राइस मिल, आटा मिल, सोलर वेजटेबल DRIYER इत्यादि लगेगा जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS