गिरिडीह : बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बिशनपुर मोड़ के पास शुक्रवार की शाम से बाइक सवार तीन युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। घायलों का इलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वहीं पिकप वैन पुलिस के कब्जे में है।
इस बाबत घायल गिरीडीह भंडारीडीह निवासी मो वारिश ने बताया कि ये अपने दोस्त सलाउद्दीन के साथ बाइक से पटना फुलवारीशरीफ के एक रिश्तेदार को मधुपुर स्टेशन छोड़ने जा रहा था। जैसे ही ये विशनपुर मोड़ पहुंचा आगे जा रही एक पिकप वैन के चालक ने वाहन को अचानक मोड़ दिया। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़े। घटना में वारिश और सलाउद्दीन को घायल हो गए। मो जीशान को मामूली चोट आई।स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।