गिरिडीह : इनरव्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा बाभनटोली स्थित बचपन प्ले स्कूल एवं कला कुंज के हॉल में डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इनरव्हील प्रेयर एवं लाइटिंग ऑफ लैंप से की गई। वेलकम स्पीच प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी ने दिया वहीं क्लब की संस्थापिका पीडीसी पूनम सहाय ने डॉक्टर्स डे सेलिब्रेशन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को रोमांचक बनाने के लिए मेंबर अमिता छाबड़ा द्वारा डॉक्टर्स पर आधारित गीत तो कला कुंज के बच्चे द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान 20 डॉक्टर्स को क्लब की पास्ट प्रेसिडेंट रंजना बगड़िया, वाइस प्रेसिडेंट सुमन गोरीसरिया और पीडीसी पूनम सहाय द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आए हुए डॉक्टर विकास माथुर ने Cervical cancer से बचाव और जागरूक रहने की जानकारी दी। डॉ प्रदीप सहाय ने “CORONA IS BACK” पर अपनी बातों को विस्तृत रूप से रखा। डॉक्टर मनीषा जलान के द्वारा एनीमिया से सम्बंधित जानकारी दी गई।
मौके पर पास्ट प्रेसिडेंट रंजना बगड़िया, प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, वाइस प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया, सेक्रेटरी सोनाली तरवे, आईएसओ राखी झुनझुनवाला, ऑडिटर स्मृति आनंद एवं क्लब के मेंबर मौजूद थे।
इस दौरान खानपान की भी व्यवस्था की गई थी। मेंबर्स द्वारा स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लेते हुए इस प्रोग्राम का समापन किया गया।