गिरिडीह : बस स्टैंड रोड स्थित शहीद सीताराम पार्क के सामने इनर व्हील क्लब गिरिडीह द्वारा निर्मित एक यात्री शेड का उद्घाटन शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील एडिटर प्रभा रघुनन्दन और नगर निगम महापौर प्रकाश सेठ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
यात्री शेड के बगल में स्थाई रूप से गन्ने का रस बेचने वाले को इनर व्हील क्लब गिरिडीह लिखा हुआ एक बड़ा छाता दिया गया। इसके अलावा बरमसिया स्थित पार्क में भी लोगों की सुविधा के लिए दो बड़ा छाता दिया गया।
मौके पर अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील एडिटर प्रभा रघुनन्दन, अध्यक्षा रेखा तर्वे, डिस्ट्रिक्ट आईएसओ रश्मि गुप्ता, पास्ट प्रेसिडेंट मौसूमी सरकार, पास्ट प्रेसिडेंट चंचल भदानी, ममता कुमारी, निवेदिता पोद्दार, डॉक्टर पायल वर्मा, राखी टारको आदि उपस्थित थी ।