Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
HomeGiridihगिरिडीह : पंचायत सचिवालयों में आधार पंजीकरण केंद्र होंगे संचालित

गिरिडीह : पंचायत सचिवालयों में आधार पंजीकरण केंद्र होंगे संचालित

आधार ऑपरेटर को राज्य टीम के द्वारा दी गई प्रशिक्षण

गिरिडीह : जिले के झारनेट में शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में संचालित अस्थाई आधार केंद्र एंव आधार अद्यतन केंद्र के संचालकों को सीएससी आधार राज्य टीम के प्रशिक्षकों द्वारा संपूर्ण प्रशिक्षण दी गई। इसी कड़ी में जमुआ प्रखंड के पंचायत सचिवालयों में भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नए आधार, आधार में सुधार के साथ-साथ बायोमेट्रिक एवं डेमोग्राफी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान स्टेट मैनेजर दिलीप शाह एंव हरबीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में आधार से संबंधित परेशानियों को लेकर अब क्षेत्रवासियों को सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि सीएससी ने झारखंड इंफॉर्मेशन एवं टेक्नोलॉजी विभाग के साथ मिलकर अब सभी पंचायत भवनों में प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से आधार सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों में आधार से संबंधित कठिनाइयों से निजात मिल रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से जिला सीएससी प्रबंधक रूपेश कुमार, पप्पू कुमार, रमेश कुमार व जिलेभर के सैकड़ों आधार केंद्र संचालक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS