गिरिडीह : अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ गिरिडीह शाखा इकाई के द्वारा संघ का 72 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी चौक के समीप स्तिथ एलआईसी के शाखा कार्यालय में शाखा अध्यक्ष संजय शर्मा के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर संघ के द्वारा प्यार बांटते चलो संस्था के माध्यम से 150 जरूरतमंद लोगों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ की स्थापना 1 जुलाई 1951 को हुई थी। संघ ने अपने स्थापना काल से ही बीमा क्षेत्र के राष्ट्रीयकरण हेतु संघर्ष किया। 5 वर्षों के संघर्ष के बाद 245 निजी बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कर 1 सितंबर 1956 को भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना की गई। एलआईसी का गठन इस उद्देश्य के साथ किया गया कि छोटे-छोटे बचतों को संग्रह कर देश के आधारभूत संरचना के विकास हेतु निवेश किया जाएगा। 5 करोड़ की पूंजी से प्रारंभ होकर 66 वर्षों वर्षों के पश्चात एलआईसी ने 38 लाख करोड़ से अधिक की परिसंपत्ति अर्जित कर लिया। देश के आधारभूत संरचना के विकास के लिए एलआईसी ने पंचवर्षीय योजनाओं में 34 लाख करोड़ से अधिक का निवेश किया है । इतना ही नहीं एलआईसी ने देश के कई सार्वजनिक एवं निजी कंपनियों में निवेश किए हुए हैं।
कहा गया कि केंद्र सरकार निजीकरण एवं विनिवेशीकरण नीति के तहत तमाम सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बेच रही है ।अभी हाल में केंद्र सरकार ने एलआईसी का भी विनिवेशीकरण कर दिया तथा आईपीओ के माध्यम से 3.50 प्रतिशत का शेयर बेचा गया तथा 22हजार करोड़ रुपया की उगाही की गई। एलआईसी जैसे उत्कृष्ट एवं मजबूत वित्तीय संस्था का विनिवेशीकरण करना कतई देश हित में नहीं है। संघ का आईपीओ के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अनुराग मुर्मू, विजय कुमार, कुमकुम बाला वर्मा, रोशन कुमार, सुनील कुमार वर्मा ,विजय कुमार, राजेश कुमार ,श्वेता कुमारी ,सबा प्रवीण, श्वेता, अंजलि श्वेता ,प्रवीण कुमार हन्सदा, कुलजीत कुमार रवि, प्रीतम कुमार मेहता, अंशु कुमारी सिंघानिया ,नीतीश कुमार गुप्ता, गौरव कुमार सिंह ,नीरज कुमार सिंह ,अनिल कुमार वर्मा, दीपक पासवान ,संजय कुमार शर्मा, महेश्वरी वर्मा ,अरविंद मुर्मू ,प्रदीप कुमार सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।