Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBirniगिरिडीह : बिरनी में चोरी करने गए युवक की कुएं में डूबने...

गिरिडीह : बिरनी में चोरी करने गए युवक की कुएं में डूबने से मौत

बिरनी में चोर की मौत

गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के पडरमनिंया पंचायत के करमटांड़ में चोरी करने गए एक युवक की कुंए में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पचम्बा थाना क्षेत्र के तेलोडीह पंचायत के कोडवाडीह निवासी यूसुफ अंसारी के पुत्र मुस्तकिम अंसारी के रूप में की गई है। वहीं एक चोर पुलिस की हिरासत में है। 

जानकारी दी गई कि मुस्तकिम समेत अन्य लोग करमटांड़ में चोरी करने के उद्देश्य से गए थे। सभी ऑटो चोरी करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन ऑटो स्टार्ट नहीं हुआ। इसी दौरान कुछ लोगों को इसकी भनक लग गई। ग्रामीणों का शोर सुनकर चोर भागने लगे। भागने के दौरान दो चोर कुएं में गिए गए। एक चोर को ग्रामीणों ने देररात कुएं से निकाला और पुलिस को सौंप दिया। वहीं दूसरा चोर कुएं में ही डूबा रहा। जिससे उसकी मौत हो गई। बुधवार को मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। 

दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए जांच की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS