गिरिडीह : उपायुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई । बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, गिरिडीह द्वारा बताया गया कि गिरिडीह नगर निगम के द्वारा नगर के फुटपाथ सब्जी / फल विक्रेताओं के द्वारा टावर चौक से काली बाडी चौक, बड़ा चौक से गांधी चौक और टावर चौक सेमधुबन वेजिस रेस्टोरेंट तक का क्षेत्र अतिक्रमित मुख्य क्षेत्र है। इन स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है तथा इन्हें नगर निगम द्वारा बस स्टैण्ड, अग्निशमन कार्यालय के समीप, बभनटोली, पानी टंकी के समीप और हुट्टी बाजार में निर्मित मंडी (Vending Zone) में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया कि इसके लिए नगर निगम के कर्मी, पुलिस प्रसाशन तथा जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर वाहन चालकों हेतु जिले के मुख्य स्थानों पर निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजन किया जा रहा है।
साथ ही DRSIC ( District Road Safety Implementation Unit ) के द्वारा माह मई में 3 विद्यालयों में तथा जून माह में 10 विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया गया है ।
बताया गया कि माह मई, 2022 में जिला अंतर्गत कुल 32 दुर्घटनाएं हुई है।
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हेलमेट, ट्रिपल लोड, ओवरस्पीडिंग एवं ड्रिंक एण्ड ड्राइव के विरुद्ध जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस प्रसाशन के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। मई में बिना हेलमेट के कुल 34 एवं ट्रिपल लोड से संबंधित 1 मामलें में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा चालान किया गया है।
डी०एस०पी०- 1 के द्वारा बताया गया कि माह जून में विभिन्न कारणों से वाहनों से 10 लाख रूपये जुर्माना वसूली की गई है।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा माह जनवरी मई , 2022 में कुल 75 एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 124 वाहनों को विभिन्न कारणों से निलंबित कर दिया गया है ।
IRAD ( Integrated Road Accident Database ) के तहत चार विभागों द्वारा दुर्घटनाओं की पोर्टल पर एंट्री हो रही है । सिविल सर्जन , जिला परिवहन , पुलिस थाना में लगातार इसमें Entry की जा रही है ।
पथ प्रमण्डल , गिरिडीह द्वारा जिले के गिरिडीह – जमुआ रोड एवं अहिल्यापुर- डाक बंगला रोड के किनारे रोड मेपिंग साइनेज नाईट रिफलेक्टर स्कूल / अस्पताल के सामने जेब्रा क्रोसिंग इत्यादि बनाने का कार्य किया जा रहा है ।
Hit & Run के मामलों में आश्रितों को मुआवजा दिलाने हेतु जनवरी – अप्रैल में कुल 15 मामले एवं मई माह 6 में से 1 मामलें का निष्पादन किया गया है ।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय -1, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे ।