गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह महाविद्यालय ईकाई द्वारा एसएफडी के तहत पूरे देश भर में किए जा रहे 1 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत गिरिडीह जिले में 10 हज़ार वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया है। उसी के निमित्त गिरिडीह महाविद्यालय में सोमवार को अभाविप गिरिडीह कॉलेज अघ्यक्ष अंकित राज के नेतृत्व में गिरिडीह कॉलेज प्राचार्य डॉ समीर सरकार एवं अंग्रेजी ऑनर्स के सहायक प्रोफेसर सतीश यादव के हाथों शीशम का पौधा कॉलेज कैंपस में लगाकर शुद्ध एवं स्वच्छ पर्यावरण बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ समीर सरकार ने कहा कि अभाविप का यह पहल काफी सराहनीय है जिससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को भी इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि हम आने वाले चुनौतियों को परास्त करने में सफल हो सके।
गिरिडीह कॉलेज अध्यक्ष अंकित राज ने बताया कि हम अपने मिशन को पूरा करने में लगे हुए हैं। आज प्राचार्य ने हमें वृक्षारोपण कार्यक्रम को अच्छे तरीके से एवं बड़े पैमाने पर करने के लिए पूरा समर्थन दिया है। यह कार्यक्रम 25 जुलाई तक चलेगा। हम लोगों ने कॉलेज कैंपस में 100 पौधे लगाने का संकल्प लिया है।
इधर ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि हम सभी छात्र-छात्राओं से भी इस अभियान में शामिल होने का अनुरोध करेंगे ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके।
मौके पर अभियान में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ समीर सरकार, अंग्रेजी ऑनर्स सहायक प्रोफेसर सतीश यादव, गिरिडीह कॉलेज अघ्यक्ष अंकित राज, उपाध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, राहुल पाण्डेय, कॉलेज सह मंत्री प्रवीण कुमार, विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।