गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह कॉलेज इकाई का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को गिरिडीह कॉलेज प्राचार्य डॉ समीर सरकार से मिला और विगत 2 दिन पहले विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किए गए स्नातक सेमेस्टर 1 (2021-24) के परिक्षा परिणाम में भारी त्रुटि में सुधार को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
बताया गया कि विश्वविद्यालय के द्वारा प्रैक्टिकल एग्जाम पंचायत इलेक्शन के दौरान आयोजित की गई थी जिस वजह से विद्यार्थियों का आवागमन बंद था। गिरिडीह कॉलेज परिसर में निर्वाचन आयोग के द्वारा कलस्टर रूम बनाया गया था तथा मतदान कर्मियों को यही से रवाना किया जा रहा था। इससे विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एग्जाम की सूचना नहीं मिल पाई जिससे विभिन्न विषयों के सैकड़ों विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए एवं जारी किए गए परिणाम में विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल में सूचना के अभाव में अनुपस्थित रहने के कारण प्रोमोट कर दिया गया। गिरिडीह कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थी सेमेस्टर 1 के थ्योरी पेपर में पास होने के बाद भी प्रमोटेड हो गए।
इस दौरान गिरिडीह कॉलेज अध्यक्ष अंकित राज ने कहा कि जितना जल्द हो सेमेस्टर 1 के परीक्षा परिणाम के त्रुटियों को सुधारा जाए। गिरिडीह कॉलेज प्रशासन प्रोमेटेड छात्र-छात्राओं की लिस्ट विश्वविद्यालय भेजे और विद्यार्थियों के साथ न्याय करे अन्यथा चरणबद्घ तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह, गिरिडीह कॉलेज अध्यक्ष अंकित राज,
नगर मंत्री अक्षय कुमार, नगर सहमंत्री उज्जवल तिवारी, उपाध्यक्ष आशुतोष मोदी, आशीष चंद्रवंशी, सेमेस्टर 1 में प्रोमोटड छात्र शुभम झा, संतोष कुमार दास, कुंदन वर्मा, आशीष कुमार, प्रवीण कुमार,सनोज कुमार, विशाल मंडल, कुंदन कुमार, रवि कुमार, सिकंदर कुमार, आनंद कुमार समेत सैकड़ों छात्र शामिल थे।