इस बाबत शैक्षिक निदेशक डॉ राजीव रंजन ने कहा कि शिक्षा और शिक्षक के बीच अन्योंन्आश्रय संबंध है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। शिक्षकों का सम्मान का तात्पर्य है शिक्षा का सम्मान, इसकी आवश्यकता वर्तमान में अति आवश्यक है क्योंकि इसकी कमी दृष्टिगत हो रही है
इसे दूर करना विद्यार्थी, शिक्षक और समाज का कर्तव्य है।
कार्यक्रम में असिस्टेंट रजिस्ट्रार कमल कांत दुबे, जनसंपर्क अधिकारी रामप्रवेश सिंह, हेड ब्रांडिंग एंड प्रमोशन के प्रमुख मिस्टर विकास राय उपस्थित हुए। वहीं मौके पर सुभाष ग्रुप संस्था के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, डिप्टी डायरेक्टर आकाश परमहंस, सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, सुभाष पब्लिक स्कूल की उप प्राचार्या मौसमी भाद्रा, राजेश सिन्हा, गिरिडीह कोचिंग संघ के हेड मुकेश सिंह, धनबाद कोचिंग संघ के हेड समेत समारोह में गिरिडीह के दो सौ शिक्षाविद शामिल हुए।