रोते बिलखते परिजन |
गिरिडीह : बेंगाबाद- छोटकीखरगडीहा मुख्य मार्ग स्थित मुंडराडीह के समीप हुए सड़क हादसे में गुरुवार को एक महिला की मौत हो गई। जबकि मृतक महिला का पति और बेटी घायल है। जानकारी के अनुसार जमुआ थाना क्षेत्र के बेक़ोबाद निवासी खेदन महतो अपनी 50 वर्षीय पत्नी सोहरी देवी और बेटी ललिता के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी बीच मुंडराडीह के समीप संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। घटना में सोहरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खेदन महतो और इनकी बेटी ललिता घायल हो गईं। घटना के बाद सभी घायलों को बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजन शव लेकर अपने घर चले गए।