Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : बचपन प्ले स्कूल में आयोजित योगा, जुंबा, डांस वर्कशॉप में...

गिरिडीह : बचपन प्ले स्कूल में आयोजित योगा, जुंबा, डांस वर्कशॉप में शामिल महिलाओं को दिया गया सर्टिफिकेट

गिरिडीह : विश्व योग दिवस के अवसर पर बाभनटोली स्तिथ बचपन प्ले स्कूल परिसर में कला कुंज ए आर्ट एंड डांस स्कूल तथा मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा के संयुक्त तत्वाधान में 17 से 19 जून तक आयोजित तीन दिवसीय योगा, जुंबा और डांस वर्कशॉप में शामिल सभी 70 महिलाओं को मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इसके साथ ही योगा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला, जुंबा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला, और डांस में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही तीन दिवसीय शिविर में महिलाओं के बीच आयोजित कई तरह के मनोरंजन गेम्स में विजयी सभी महिलाओं को अलग से पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में इनरव्हील सनशाइन की पीडीसी पूनम सहाय, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा तूलिका सरावगी तथा योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति विशेष रुप से उपस्थित रही।

कला कुंज की निर्देशिका राखी झुनझुनवाला ने बताया की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सदा जागरूक रखने के लिए जुंबा और योगा की क्लासेस नियमित रूप से आगे चलाई जाएगी। जानकारी दी गई कि आज इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह, गिरिडीह सनशाइन और जीवा विमेंस ऑर्गेनाइजेशन ने हम लोगों के साथ मिलकर योग दिवस मनाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा गिरिडीह की अध्यक्षा अर्चना केडिया, सचिव रिया अग्रवाल, सरिता मोदी, रीमा, प्रिया झुनझुनवाला के साथ और कई महिलाएं उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS