गिरिडीह : रजिस्टर टू और खतियान के नकल हेतु अभिलेखागार में जमा किए जा रहे फार्म 17 के आलोक में अभिलेखागार द्वारा दिए जा रहे पावती रसीद में अभिलेखागार के क्लर्क द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाने से नाराज़ किसानों ने मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में बैठक किया।
बैठक को संबोधित करते हुए किसान मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि किसान मंच के काफी आंदोलन के बाद गिरिडीह उपायुक्त अभिलेखागार से रिसीविंग दिलाने पर सहमत हुए लेकिन अभिलेखागार के रिसीविंग क्लर्क बिना हस्ताक्षर के ही रिसीविंग दे रहे हैं। उक्त रिसीविंग का कोई मतलब नहीं है।
इसके बाद सभी किसान अभिलेखागार गए और दिए गए रिसीविंग पर क्लर्क से हस्ताक्षर करने को कहा। रिसीविंग क्लर्क और प्रभारी पदाधिकारी ने कहा कि उपायुक्त का आदेश है कि रैयत जब खुद आवेदन करेगा तब ही अभिलेखागार का क्लर्क को पावती रसीद देना है। कोई अधिवक्ता आवेदन करेगा तो पावती रसीद पर हस्ताक्षर करके नहीं देना है। तब किसान मंच के लोग अभिलेखागार के पदाधिकारी से फार्म 17 का अच्छा तरह से अवलोकन करने को कहा जहां फॉर्मेट में सिग्नेचर ऑफ ऐप्लिकेंट इज प्लीडर लिखा हुआ है। अवलोकन करने के पश्चात अभिलेखागार के पदाधिकारी ने कहा कि हम उपायुक्त का निर्देश मानेंगे। अवधेश कुमार सिंह अधिवक्ता अथवा किसी दूसरा अधिवक्ता के आवेदन को हमलोग स्वीकार नहीं करेंगे। इसके बाद नाराज़ किसान मंच के सदस्यों ने गिरिडीह उपायुक्त के कार्यशैली के विरोध में शहर में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद रिसीविंग क्लर्क द्वारा पावती रसीद पर अपना हस्ताक्षर कर दिया गया।
सभी किसानों का यह कहना था कि अधिकांश रैयत की मृत्यु हो गई है। ऐसे में मृत रैयत को लाना संभव नहीं है और रैयत नहीं होने का बहाना बनाकर उपायुक्त अभिलेखागार में घूसखोरी का राज कायम रखना चाहते हैं जिसे किसान हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा।
विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में किसान मंच के जिला उपाध्यक्ष ज्योति सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष जागेश्वर ठाकुर, सचिव विजय सिंह, प्रवक्ता रोहित यादव, नबी अंसारी,अब्बास मियां, गोने टुडू, दासो मुर्मू, मोहम्मद तैयब, सिकंदर खान, अख्तर खान, हेमलाल सिंह, गजेन्द्र सिंह, सदीक अंसारी, कुर्बान अंसारी, मंसूर मियां, श्याम सुन्दर सिंह, टेक नारायण सिंह, अर्जुन सिंह, कांग्रेस सिंह, तुलसी नारायण सिंह, दासो बेसरा, जब्बार मियां, कुंजल कुम्हार, पंकज कुमार राम, हेमलाल पंडित, मुनी देवी, बहामुनि देवी, रोबिन हेंब्रम, परमेश्वर टुडू, विमली देवी, युगली देवी, मसोमात सकीना, बड़की टुडू, नरेन मुर्मू, मुरती देवी, ओरणी देवी, सुदन पंडित, दीलचंड पंडित, रामचंद्र पंडित, विशुन राय सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
उपस्थित किसानों का धन्यवाद ज्ञापन किसान मंच के संरक्षक अजित कुमार सिन्हा ने किया।