रोते बिलखते परिजन |
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर में मंगलवार की सुबह 11 हजार हाई वोल्टेज करंट की जद में आने से फागू यादव नमक एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृतक का भाई साधु यादव घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपासके लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। लोगों ने इस घटना पर दुख जाहिर किया। कुछ लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बताया गया कि हेठपहरी गांव निवासी फागू यादव और उनके भाई साधु यादव शादी की बातचीत के सिलसिले में अपने रिश्तेदार के घर मंगरोडीह गए थे। मंगलवार सुबह ये दोनों वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में गादी श्रीरामपुर के मुर्गा प्लान्ट के सामने गिरा 11 हजार वोल्ट करंट प्रवाहित तार की जद में आ गए। घटना में साधु महतो को बिजली का जोर का झटका लगा जिससे साधु दूर जा गिरे। जबकि फागू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। मृतक फागू यादव मजदूरी का काम किया करते थे। मृतक के भाई ने बिजली विभाग से 50 लाख मुआवजा की मांग की है।
घटना की सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी और भाजपा नेता दिनेश यादव मौके पर पहुंचे और घटना पर दुख जाहिर किया। इन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा है कि मृतक के परिवार को दाह संस्कार के लिए तत्काल 25 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। विभाग जल्द 4 लाख रुपए मुआवजा भी देगा। वहीं मृतक के बेटे को विभाग में काम देने का आश्वासन भी दिया गया है।