रांची : झारखंड बोर्ड के 10वीं 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं और 12वीं साइंस (2022) की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं।
10th के रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें
12th के रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
स्टेप 1: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: रिज़ल्ट देख लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।
झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई थीं. मैट्रिक की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक जबकि इंटर की परीक्षाएं 25 अप्रैल तक चली थी। इस परीक्षा के तहत मैट्रिक के लिए 1256 और इंटर के लिए 680 केंद्र बनाये गये थे। जानकारी के अनुसार जैक बोर्ड 10वीं, 12वीं में कुल 6,80,446 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। मैट्रिक परीक्षा में करीब 4.30 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं इंटरमीडिएट के तीनों संकायों में करीब 3:40 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।