Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGandeyगिरिडीह : गरीबों के राशन चोरी समेत अन्य मुद्दों को लेकर गांडेय...

गिरिडीह : गरीबों के राशन चोरी समेत अन्य मुद्दों को लेकर गांडेय में माले का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Bhakpa male

गिरिडीह : भाकपा माले के बैनर तले गुरुवार को गांडेय में बड़ी तादाद में लोगों ने पार्टी कार्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक चेतावनी मार्च निकाला। इस दौरान गरीबों के राशन की चोरी समेत कई अन्य मुद्दों को उठाते हुए 5 सूत्री ज्ञापन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रेषित किया। 

कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए प्रखंड सचिव मेहताब अली मिर्जा, सलामत अंसारी, खीरू दास आदि ने करते हुए कहा कि गांडेय प्रखंड में गरीबों के राशन की चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

अपने संबोधन में पार्टी नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि पिछले 3 माह से लगातार गरीबों के राशन से जुड़े सवालों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन अधिकारी पूरी तरह से निश्चिंत हैं। वे सवालों को हल करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। 

कहा कि आज पुनः 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है, यदि इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो बाध्य होकर आर-पार की लड़ाई शुरू की जाएगी। माले नेता ने कहा कि सरकार बदलने भर से सब कुछ नहीं हो जाता। सरकार की कार्यशैली भी बदलनी पड़ती है। पहले की तरह अभी भी गरीबों के राशन की चोरी हो रही है। यह बहुत गंभीर विषय है। जनता का वोट लेने वाले भी आज निश्चिंत हैं। 

इन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे अपने तमाम सवालों को लेकर गांव-गांव में संगठन का निर्माण करें। भाकपा माले का 11 वां महाधिवेशन सफल कर नए साल में जन संघर्ष की नई चुनौतियों को कबूल करें। 

कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा मेहताब अली मिर्जा, सलामत अंसारी, उत्तम राय, रिजवान अंसारी, खीरु दास, जीवन हेंब्रम, रामलाल मुर्मू, शहादत अंसारी, राम किशोर सिंह, श्यामलाल मोहली, रोहित यादव, मनोज यादव, राजू पासवान, टेको सिंह, प्रधान अंसारी, उमेश सिंह, शाहबान अंसारी, हबीब अंसारी, जागेश्वर राय, हैदर अंसारी, शहादत अंसारी, कुर्बान अंसारी, टीपन पंडित, प्रकाश सिंह, बालेश्वर यादव, श्यामलाल मोहली समेत अन्य मौजूद थे।

 

Join now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS