लोगों की समस्या से अवगत होते उपायुक्त |
गिरिडीह : जमुआ के लोगों को जलजमाव से होने वाली समस्याओं और बदबू से जल्द राहत मिलेगी। जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने रविवार शाम जमुआ चौक पर बुद्धिजीवियों और व्यवसायियों से बातचीत की और जल जमाव व जल निकासी निवारण पर लोगों की राय से अवगत हुए। उपायुक्त ने जमुआ चौक, पेयजल स्वच्छता कार्यालय, जमुआ सीएचसी, ब्लॉक परिसर गेट, देवघर रोड व थाना रोड में जल जमाव की समस्या का निरीक्षण स्थल पर जाकर किया। डीसी के साथ कार्यपालक अभियंता भोलाराम, जमुआ के बीडीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी प्रदीप दास भी मौजूद थे। इस दौरान अधिकारियों के सामने ग्रामीणों की ओर से समस्या को सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार सुधीर द्विवेदी ने रखा।बताया गया कि जमुआ में नाली बन्द होने के चलते होटल व दुकानों के कचरे सड़क पर बहाए जाते हैं जिससे इतनी बदबू आती है कि लोगों का खड़ा रह पाना भी दूभर होता है।