गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़आ आहार के समीप शनिवार को बाईक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार शहर के तिरंगा चौक स्थित होटल आर्बिट के पास संचालित शारदा ट्रेडर्स के कर्मी सुमन यादव मिर्जागंज, जमुआ व अन्य जगहों से पैसे की वसूली कर पिकअप वाहन से वापस गिरीडीह आ रहे था। जैसे ही ये पचंबा के बुढ़वा आहार के पास पहुंचे तो अपाची बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने इनसे साढे चार लाख रुपया की लूट कर ली और फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी हारीश बिन जामा, पचंबा थाना प्रभारी अवधेश कुमार समेत पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।