Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
HomeGiridihगिरिडीह : पोबी रेलवे ओवरब्रिज के पास करीब दो घंटे खड़ी रही...

गिरिडीह : पोबी रेलवे ओवरब्रिज के पास करीब दो घंटे खड़ी रही रेल, पढ़िए और जानिए क्यों….?

गिरिडीह : रेम्बा रेलवे विद्युत में तकनीकी ख़राबी के कारण मधुपुर से कोडरमा जा रही यात्री रेल शनिवार को जमुआ के पोबी रेलवे ओवरब्रिज के पास करीब दो घण्टे से खड़ी रही। जिससे भीषण गर्मी में काफी परेशानी हुई। बाद में सिग्नल मिलने के पश्चात ट्रेन गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुई। ट्रेन ठहराव की अफवाह के कारण कौतूहल वश आस पास के लोगों की भीड़ ओवरब्रिज के समीप उमड़ पड़ी। लेकिन जब लोगों को बता चला कि गड़बड़ी की वजह से ट्रेन रुकी है तो लोगों की प्रसन्नता निराशा में तब्दील हो गई। क्योंकि लोगों को लगा था कि ट्रेन अब यहां रुकने लगी है और लोगों की हॉल्ट की मांग पूरी हो गई।

हॉल्ट की मांग

इस बाबत राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिलाध्यक्ष युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय व युवा मो सिराज अंसारी ने कहा कि एकीकृत बिहार सरकार में तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्व सदानंद प्रसाद की ऐतिहासिक जन्मभूमि ग्राम पंचायत पोबी रही है। इनके नाम पर पोबी में 2 मिनट का ठहराव होना चाहिए। इससे दर्जनाधिक गाँव के 20 से 25 हजार की आबादी लाभान्वित होगी। पूर्व में हॉल्ट को लेकर ग्रामीणों का सामूहिक आंदोलन हो चुका है जो कारगर नही रहा। हॉल्ट के लिये वृहद और ज़ोरदार तरीके से आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS