Friday, January 10, 2025
HomeTisriगिरिडीह: जागो फाउंडेशन की प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न, शिक्षा और बाल सुरक्षा...

गिरिडीह: जागो फाउंडेशन की प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न, शिक्षा और बाल सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा

Jago foundation

गिरिडीह : जिले के तिसरी  प्रखंड सभागार में जागो फाउंडेशन द्वारा क्राई के सहयोग से शिक्षा और सुरक्षा मुद्दा को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी  विभाग के पदाधिकारी, सरकार द्वारा गठित विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य, माता समिति के सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, जागो फाउंडेशन द्वारा गठित किशोरी समूह की लड़कियां और संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ ने विषय प्रवेश के साथ किया। इन्होंने जागो फाउंडेशन के कार्यक्रमों को विस्तार से बताते हुए कहा कि बच्चों के अधिकार और सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम कर रही है। बच्चों को विद्यालय से जोड़ने और उसके नियमित उपस्थिति को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। आंगनवाड़ी  में विद्यालय पूर्व शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र को आनंददायी बनाया गया है। कोरोना के समय जो बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी नही कर पाए, वैसे बच्चों को पढ़ाने के लिए संस्था की ओर से ब्रिज टीचर सुदूरवर्ती गांव में दिया गया है, जो बच्चों को मुफ्त में पढा रहे है। पढ़ाई में कमजोर बच्चों के स्पेशल लर्निंग सेंटर चलाया जा रहा है। सरकार के साथ मिलकर हम अपनी कामों को और कैसे बेहतर कर सकते हैं, इसको लेकर यह बैठक की गई। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संतोष प्रजापति ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के लिए जो योजना चलाई जा रही है उसको धरातल पर लाने में संस्था सरकार को सहयोग कर रही है जो सराहनीय है। सरकार द्वारा माइका खनन क्षेत्र से जुड़े परिवार को आजीविका पालन के लिए बतख पालन हेतु चूजा मुफ्त में दिया जा रहा है। लोग इसका लाभ ले सकते हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अंचल अधिकारी असीम बड़ा ने कहा बच्चों का सुरक्षा माँ के गर्भ से ही शुरु हो जाता है इसके लिए ससमय टीकाकरण की व्यवस्था है जो आंगनबाड़ी केन्द्र में ANM  के माध्यम से निःशुल्क दिया जाता है।

लेडीज सुपरवाइजर अर्चना कुमारी ने आंगनबाड़ी के सभी छह सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताए। मंच संचालन परियोजना समन्वयक बिरेन्द्र कुमार वर्मा ने किया।

कार्यक्रम में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के प्रतिनिधि बैजू जी, JSLPS के ममता देवी आदि ने भी अपना विचार रखा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जागो फाउंडेशन के विकास जॉनी, मथुरा प्रसाद, राजेश वर्मा, सुनीता कुमारी, सुष्मिता कुमारी, निर्मल कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Join now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS