प्रेस वार्ता करती पुलिस |
गिरिडीह : निमियाघाट थानान्तर्गत इसरी बाजार से एटीएम मशीन चोरी मामले में घटना के कुछ ही घंटो बाद तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एटीएम मशीन समेत अन्य कई सामान बरामद किए गए हैं।
बुधवार को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने पपरवा टांड़ स्थित अपने कार्यालय से इस बात की जानकारी दी। बताया गया कि इसरी बाजार से 14-15 जून की रात एक्सिस बैंक के एटीएम को एटीएम की राशि के साथ काटकर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस बात की सूचना एटीएम सीक्वेंस टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक अमित रेणु को दी गई । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तुरंत ही डुमरी थाना, निमियाघाट थाना, पीरटांड़ थाना की टीम डुमरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार तथा बगोदर-सरिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम एवं डुमरी के पुलिस निरीक्षक आदिकान्त महतो के साथ सक्रिय हुई तथा सभी दिशाओं में चेकिंग लगाकर पीछा किया गया। इसी दौरान भागते हुए चोर पीरटांड़ थाना के समीप पहुंचे तो चेकिंग देखकर वापस डुमरी की ओर भागे और पुलिस को चकमा देने के लिए मधुबन घुस गए। जब पुलिस टीम मधुबन में चेकिंग करने लगी तो पुनः मुख्य पथ से डुमरी की ओर पीछा किया गया। बगोदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम, डुमरी पुलिस निरीक्षक आदिकान्त महतो तथा डुमरी थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा द्वारा पीछा किया गया। भागने की दिशा में डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा बेरिकेटिंग लगाया गया । पीछा करता देख चोरों की गाड़ी को चालक काफी तेजी से भगाया तथा मुख्य पथ छोड़कर केबी मोड में गाड़ी मोड़ दिया जिससे रोड में बने गेट में गाड़ी टकरा गई एवं पीछे चल रही बगोदर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की वाहन भी उसमें टकरा गई। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस टीम के द्वारा चोरी गया ATM पैसा सहित पकड़ा गया एवं तीन चोर क्रमशः मुकेश कुमार (उम्र 19 वर्ष) पिता भुल्लु राय ग्राम मोहनपुर थाना राघोपुर, जिला वैशाली (बिहार), मो जुबैर आलम (उम्र 25 वर्ष) पिता मो अफताब आलम ग्राम इसापुर , थाना फुलवारी सरीफ , जिला पटना (बिहार) , जुनैद अहमद (उम्र 24 वर्ष) पिता लाल मोहम्मद अंसारी ग्राम इसापुर , थाना फलवारी सरीफ, जिला पटना पकड़े गए । वहीं अन्य चोर भाग निकले। भागने वाले चोरों में दानिश आलम उम्र 23 वर्ष पिता ग्राम इसापुर , थाना फुलवारी सरीफ , जिला पटना (बिहार) , अमीन आलम उम्र 35 वर्ष पिता का नाम नामालूम ग्राम ताजनगर , नया टोला , थाना फुलवारी सरीफ , जिला पटना (बिहार) , आशीफ कुरैशी उम्र 27 वर्ष पिता का नाम नामालूम ग्राम संघी मस्जिद , थाना फुलवारी सरीफ , जिला पटना (बिहार), शहनशाह उम्र 29 वर्ष पिता का नाम नामालूम ग्राम नया टोला , ताजनगर थाना फुलवारी सरीफ , जिला पटना (बिहार), नेहाल जो फुलवारी शरीफ पटना का रहने वाला है शामिल हैं। इनलोगों ने तोपचाँची ( धनबाद ) में बीते 05 जून को हुए ATM चोरी की घटना में संलिप्त रहने की बात स्वीकार की है तथा साथ ही साथ बाराचट्टी ( गया ) , बारीपदा ( उडिसा ) एवं बहरागोड़ा से भी ATM चोरी की बात बताई है । जिसका सत्यापन किया जा रहा है ।
निम्न की हुई बरामदगी
1. इनोवा कार नं ० JH – 05AM – 2501
2. ATM मशीन कैश के सहित
3. एक मोडेम A
4. एक ग्रेडर मशीन तथा दो पीस कटर ब्लेड
5. एक काला रंग का एयरपिस्टल
6. एक हथौड़ी
7. दो सब्बल
8. छः बैग में भरा दैनिक उपयोग का समान
9. पांच मोबाईल
पुलिस टीम में ये थे
1. मनोज कुमार , अनु०पु०पदा० डुमरी
2. नौशाद आलम , अनु०पु०पदा० बगोदर – सरिया
3. मुकेश कु० महतो , अनु०पु०पदा० खोरीमहुआ
4. पु० नि० आदिकान्त महतो डुमरी अंचल
5. पु० अ० नि० साधन कुमार , थाना प्रभारी , निमियाघाट थाना
6.पु० अ० नि० राजु कुमार मुण्डा , थाना प्रभारी , निमियाघाट थाना
7. पु० अ० नि० डिल्सन बिरूआ , थाना प्रभारी , पीरटांड़ थाना
8. पु० अ० नि० सरोज कुमार मंडल , निमियाघाट थाना
9. पु० अ० नि० चांद किस्कु , निमियाघाट थाना ।
10.पु० अ० नि० रौशन कुमार पासवान , निमियाघाट थाना
11. पु० अ० नि० बीरेन्द्र कुमार सिंह , निमियाघाट थाना ।
12. स० अ० नि० निकोलस सोरेन , निमियाघाट थाना ।
13. स० अ० नि० बिजेन्द्र सिंह , निमियाघाट थाना ।
14. स० अ० नि० अशोक कु ० शर्मा , निमियाघाट थाना
15. स० अ० नि० राधेश्याम चौधरी , निमियाघाट थाना ।
16. स० अ० नि० शैलेन्द्र मराण्डी , निमियाघाट थाना ।
17. आरक्षी / 1200 प्रमोद कुमार एवं निमियाघाट थाना।
डुमरी थाना , पीरटाँड़ थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल ।