गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के कोइरीटोला में एक युवक का शव सोमवार को फांसी के फंदे से झुलता हुआ पाया गया। मृतक देवघर जिले के गणेश रजक का पुत्र बबलू रजक था। जो वर्तमान में कोइरीटोला स्थित अपने नानी के घर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को उसका शव फांसी के फंदे से एक दुपट्टे से झुलता हुआ पाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पचंबा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर परिजनों का कहना है कि जिस दुपट्टा से युवक ने फांसी लगाई है वो इनके घर का नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।