गिरिडीह : रेलवे स्टेशन गिरिडीह में बहुत जल्द तिरंगा झंडा पुनः लहराएगा। शिकायतकर्ता सुनील खंडेलवाल की शिकायत के जवाब के आलोक में ईस्टर्न रेलवे आसनसोल के सीनियर डिवीजनल इंजीनियर ने ये बात कही है।
ज्यादा जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने बताया कि ये गिरिडीह के वार्ड नंबर 29, कुटिया रोड के रहने वाले हैं। गिरिडीह रेलवे स्टेशन से तिरंगा झंडा उतार लिए जाने के बाद इन्होंने इसकी शिकायत बीते 15 मई को रेल मंत्रालय, नई दिल्ली से की थी। इन्होंने पत्र के माध्यम से पुनः निर्धारित स्थान पर तिरंगा फहराए जाने की मांग की थी । इन्होंने कहा था कि राष्ट्रीयता की पहचान करनेवाले तिरंगा को ऐसे खोला जाना उचित नहीं है। इस पर मंत्रालय ने एक्शन लिया है और 06 जून को इन्हें जवाब दिया गया। खंडेलवाल को भेजे गए पत्र में ईस्टर्न रेलवे आसनसोल के सीनियर डिवीजनल इंजीनियर ने कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज का मेनटेनेंस कार्य किया जा रहा है। उसे शीघ्र ही निर्धारित स्थल पर फहराया दिया जाएगा।
श्री खंडेलवाल ने कहा कि इन्हें खुशी है कि रेलवे ने मामले में शिकायत का जवाब दिया और जल्द ही तिरंगा को उसके निर्धारित स्थान पर फहराए जाने की बात कही लेकिन यह समझ से परे है कि आखिर कपड़े के झंडे में किस प्रकार का मेनटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। जिसमें इतना वक्त लग रहा है। केंद्र सरकार रेलवे स्टेशनों पर तिरंगा फहराने को लेकर लाखों रुपए सालाना खर्च करती है।