गिरिडीह : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देवरी प्रखंड के माणिकबाद पंचायत अंतर्गत ग्राम शरीफाटांड़ भुरकोटांड़ टोला में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकार व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के तत्वावधान में जागरूकता सह साक्षरता शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पौधारोपण ,जैव विविधता संरक्षण व संवर्द्धन की सामूहिक संकल्प भी ली।
NHRCCB के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विश्व पर्यावरण दिवस के उद्देश्य और लक्ष्य की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि भौतिकतावादी युग में मानव उपभोक्तावादी बनकर प्राकृतिक खनिज,संपदाओं का दोहन कर प्राकृतिक नियमो का व्यापक तौर पर उल्लंघन कर रहा है जिसके परिणामस्वरूप पर्यावरण प्रदूषित हो चुका है। मानव सभ्यता सहित ,जीव ,जंतु,पशु,पक्षी,दुर्लभ वनस्पतियों का जीवन खतरे में है। समय रहते मानव सचेत होकर पर्यावरण संरक्षण,संवर्द्धन की दिशा में कार्य करे तभी पृथ्वी का अस्तित्व सुरक्षित रहेगा।
मंच संचालन करते हुए जमुआ प्रखंड के विधिक सहायता केंद्र के पीएलवी सुबोध कुमार साव ने कहा अंधाधुंध पेड़-पौधों की कटाई पर सख्ती पूर्वक रोक लगनी चाहिए।वृहद पैमाने पर पौधारोपण करना चाहिये। जल वन से पारिस्थितिक संतुलन बना रहेगा। व्यापक स्तर पर जन जागरूकता की आवश्यकता है।
देवरी प्रखंड पीएलवी प्रवीण वर्मा,महेंद्र प्रसाद वर्मा ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के दिशा में कार्यार्थ जागरूक, उत्प्रेरित करते हुए कहा कि जल-वन से ही जीवन सुरक्षित है। इसलिए इसका सदुपयोग करें और औरो को भी जागरूक करें। इस दिशा में सामुदायिक सहभागिता की सुनिश्चितता अति आवश्यक है।
उक्त अवसर पर पीएलवी सुबोध साव,प्रवीण वर्मा,महेंद्र प्रसाद वर्मा,लेखराज मंडल,विजय मंडल,विक्की मंडल,शशि कुमार,रोहित मंडल,सिकंदर कुमार,पोखन मंडल,नीरज कुमार,निर्मल कुमार,राहुल कुमार,विकास कुमार,मंटू कुमार,लक्ष्मण कुमार,दीपक कुमार,जॉनी हांसदा आदि ग्रामीण मौजूद थे।