गिरिडीह : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड स्थित फतेहपुर ग्राम में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नाबार्ड के सहयोग से व रुद्रा फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 150 आम के पौधों समेत कुल 300 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक आशुतोष प्रकाश ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हर मानव की जिम्मेदारी है। पेड़ है तो जीवन है। इस बागवानी से आने वाले दिनों में किसानों को काफी लाभ होगा। वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। यह मनुष्य के जन्म से लेकर मरण तक काम आता है। पेड़-पौधे हमें प्राण वायु आक्सीजन से लेकर ईंधन, ईमारती लकड़ी, छाया और फल देने का कार्य करते हैं। हम अपने जरूरत के हिसाब से अगर पेड़ों को काट रहे है तो हमारा यह नैतिक दायित्व बनता है कि उनके स्थान पर पुन: नए पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा और देखभाल करें।
रुद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबीह अशरफ ने कहा की अगर प्रकृति संरक्षित होगी तो मानवीय जीवन सुरक्षित होगा। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस पर्यावरण दिवस के मौके पर आप भी अपने दोस्तों, करीबियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करके प्रकृति के संरक्षण में अपना योगदान दें।
जानकारी दी गई कि रुद्रा फाउंडेशन गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड स्थित फतेहपुर ग्राम में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) के सहयोग से जलवायु परिवर्तन कोष (CCF) के अंतर्गत सुखाड़ प्रतिरोधी कृषि आधारित गतिविधियों के माध्यम से एफपीओ किसानों की खाद्य और आजीविका सुरक्षा कार्यक्रम संचालित कर रही है। श्री अशरफ ने बताया की संस्था 10 एकड़ में पांच लेयर फार्मिंग एक मॉडल के रूप में क्रियान्वित कर रही है जिसमे आम, अमरुद, शरीफा, टमाटर, मिर्च, हल्दी, अदरक, शीशम, सागवान आदि के पौधे लगवाए जा रहे हैं जिससे किसान एक ही जमीन पर कई फसलों की खेती कर अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते है।
कार्यक्रम में न्यू फ्रेश बास्केट FPO के लखपत पंडित , उपेन्द्र वर्मा , काम देव सोरेन मिथलेश पंडित एवं रूद्रा फाउंडेशन के शंकर राय, रवि कुमार, एनुल अंसारी, हेमंत पंडित सहित कई किसान, महिला किसान एवं बच्चे मौजूद थे।