गिरिडीह : सम्राट बस के मालिक राजू खान पर बीते 27 मई को जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद उर्फ शिवम कुमार श्रीवास्तव समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने की प्रेस वार्ता
पूरे मामले की जानकारी शनिवार को गिरिडीह नगर थाना परिसर में थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने प्रेस वार्ता कर दी। बताया गया कि बीते 27 मई की सुबह राजू खान बस स्टैंड से कार में सवार होकर भंडारीडीह स्तिथ अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बैक्सीडीह स्तिथ कांग्रेस के जिला कार्यालय के समीप बाइक पर सवार लोगों ने राजू खान पर फायरिंग कर दी थी। हालांकि घटना में राजू खान बाल बाल बचे थे।
राजू खान के आवेदन पर गिरिडीह नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में शिवम आजाद को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था। इसके बाद डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पुलिस शिवम की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी कड़ी में पुलिस ने सबसे पहले विक्की उर्फ विकास साहू को गिरफ्तार किया। इससे पूछताछ में कई बातें सामने आई । जिसके बाद हमले में शामिल दोनों शूटरों के अलावे मुख्य साजिशकर्ता शिवम आजाद को धनबाद से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि गिरफ्तार शूटरों का आपराधिक इतिहास रहा है। जानकारी दी गई कि शूटरों ने घटना में प्रयुक्त 9mm पिस्टल को बराकर नदी में फेंक दिया था। हालांकि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है।
क्या थी घटना की वजह
पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। बस स्टैंड में वर्चस्व को लेकर इस कांड को अंजाम दिया गया था। राजू खान द्वारा लिए गए बस पड़ाव बंदोबस्ती से शिवम नाराज था। हाल में ही टैक्स वसूली को लेकर हुए टेंडर में शिवम आजाद को हिस्सा देने का राजू खान के द्वारा विरोध किया गया था। यह भी घटना की एक वजह बनी क्योंकि शिवम आजाद पूरे बस स्टैंड में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था।