घटनास्थल की तस्वीर |
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा में गुरुवार को सड़क हादसे हुआ जिसमें 4 लोग घायल हो गए। यहां तेज रफ्तार मालवाहक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना में ऑटो पर सवार चार लोग घायल हो गए। इनमें ऑटो ड्राइवर भी शामिल है। घायलों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में बदडीहा के अनिल विश्वकर्मा, रवि चौधरी, रवि राय व शिबू राय शामिल है। इनमें से रवि चौधरी, रवि राय व अनिल विश्वकर्मा को सदर अस्पताल से धनबाद रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान रवि चौधरी की मौत हो गई।