गिरिडीह : स्टेशन रोड स्तिथ भारतीय जनता पार्टी के नगर कार्यालय में रविवार को पार्टी की एक बैठक की गई। बैठक का संचालन हरविंदर सिंह बग्गा ने किया।
इस दौरान होल्डिंग टैक्स, पानी टैक्स में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए कई अन्य मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई और राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। जानकारी दी गई कि इन मुद्दों को लेकर सोमवार को राज्य के राज्यपाल के नाम गिरिडीह उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय भी लिया गया है। साथ ही 05 जून को नगर निगम कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।
बैठक में भाजपा के प्रभारी मेयर प्रकाश सेठ, जिला महामंत्री संदीप डंगैच, मोतीलाल उपाध्याय, प्रो विनीता कुमारी, सिंकु सिन्हा समेत पार्टी के अन्य लोग मौजूद थे।