अवैध आरा मिल पर वन विभाग की कारवाई |
गिरिडीह : गावां वन प्रक्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में रविवार को तिसरी प्रखण्ड के कोदाईबांक गांव के समीप अवैध रूप से संचालित आरा मिल में छापेमारी की गई। जानकारी के अनुसार गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के आदेश के आलोक में इस छापेमारी को आजम दिया गया है। छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम ने आरा मशीन को जब्त कर किया है। वहीं आरा मिल के पास रखी सखुआ का बोटा को भी जब्त कर तिसरी कार्यालय लाया गया है।
बताया जाता है कि किसी व्यक्ति द्वारा कोदाईबांक गांव से कुछ दूरी पर अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किया जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना डीएफओ प्रवेश अग्रवाल और रेंजर अनिल कुमार को मिली थी। सूचना के आधार पर ही करवाई के निर्देश दिए गए और फिर रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें प्रियेश विश्वकर्मा,पवन विश्वकर्मा,पविन्दर गुप्ता, अशोक यादव,पप्पू शर्मा,पवन कुमार समेत अन्य वन कर्मी शामिल थें। टीम संबन्धित स्थल पर पहुंची। जहां कार्रवाई करते हुए कोदाईबांक स्थित आरा मिल को बंद कराया गया और मशीन में साथ सखुआ का बोटा आदि जब्त कर लिया गया।
रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि तिसरी और गावां में किसी भी कीमत पर अवैध आरा मिलों को संचालित नही होने दिया जाएगा। इसके पहले भी तिसरी और गावां में अवैध आरा मिलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी। हर हाल में जंगल को उजड़ने से बचाया जाएगा।