गिरिडीह : भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा के प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी में गड़बड़ झाला है। इन्होंने कहा कि बिना बोर्ड में पास हुए टैक्स में दो गुना, तीन गुणा बढ़ोतरी की गई है। जबकि नगरनिगम के बोर्ड की स्वीकृति लेना अनिवार्य होता है। लोग दबे आवाज में विरोध कर रहे हैं। सत्त्ता वाली पार्टी को इसपर तुरंत संज्ञान लेने की जरूरत है।
इन्होंने कहा कि बोर्ड ने पिछले बार ऐसी बढ़ोतरी को बंद करवाया था। इस बार बिना बोर्ड के ही बढ़ोतरी कर दी गई है। ऐसी शिकायत कई वार्ड कमिश्नर ने की है लेकिन वो खुलकर बात करने में हिचकिचा रहे है।
इन्होंने कहा कि नगरनिगम में 36 वार्ड हैं इनके अलावे भी प्रतिनिधि हैं, अफसर हैं। टैक्स में बढ़ोतरी के लिए कितनी बार बैठक हुई है, भाकपा माले इस बात की भी जानकारी जनता को देने की अपील नगरनिगम से करती है।
बस स्टैंड में भी टैक्स की बढ़ोतरी की गई है। टोल टैक्स में भी। मतलब जनता से नगरनिगम को कोई लेना देना नहीं है।
माले ने कहा कि नगर निगम अगले महीने के पहले सप्ताह तक इस टैक्स को कम कर ले या आम जनो से मत ले ले। इसके बाद इस बढ़ोतरी पर मुहर लगे। वैसे वार्ड कमिश्नर जो होल्डिंग टेक्स के विरुद्ध खड़े हैं उनको भी सामने आना होगा।