माले के राजेश सिन्हा के साथ ग्रामीण |
श्री सिन्हा ने कहा कि आस्था,धर्म और सेंटीमेंट के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नगरनिगम के अधिकारी, इंजीनियर और प्रतिनिधि यदि जल्द सुधार इस दिशा में सार्थक पहल नहीं करते हैं तो तालाब में घुसकर ही आंदोलन किया जाएगा। जानकारी दी गई कि इसी प्रकार 28 नंबर चैताडीह में भी तालाब में गंदी नाली डाली जा रही है। नगरनिगम जान बूझकर सामाजिक और धार्मिक लोगो के साथ भद्दा मजाक कर रहा है। इन्होंने कहा कि महिलाएं,बच्चे,बुजुर्ग,युवा सब आहत है। इस वार्ड में कुछ इलाके को नगरनिगम इग्नोर करता है,लाइट,नाली,सफाई सभी कार्यो में इस एरिया को पीछे रखते है,खुलकर विरोध किया जाएगा।
वार्ड 4 के वार्ड कमिश्नर मो पप्पू ने कहा कि यह गलत हुआ है। नगरनिगम में आवाज उठाएंगे, जल्द कार्य होगा।
मौके पर वार्ड नंबर चार के युवा राजन साव,संदीप गुप्ता,अभिषेक सिन्हा, अमित गुप्ता,रोशन सिन्हा, दीपक राय,विकास कुमार,राजेश रजक,राजू गोस्वामी,सुरेंद्र कुमार,रंजन कुमार,राहुल कुमार,अजीत सिन्हा,राकेश कुमार,बाली साव आदि सैकड़ो लोगो ने अपना विरोध दर्ज करवाया।