प्रतीकात्मक तस्वीर |
बिहार : मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना अन्तर्गत पिपराही गांव से काफी मर्माहत करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तीन साल की मासूम बच्ची को हैवानों ने अपने हवस का शिकार बना दिया।
घटना बीते 25 मई की है। पीड़ित बच्ची के पिता विजय ऋषिदेव के अनुसार बीते 25 मई की रात में इनकी तीन साल की मासूम बच्ची अपने दादा के साथ सोई हुई थी। रात में ही बच्ची की बड़ी बहन उठी तो बच्ची को दादा के पास नहीं पाया। जिसके बाद खोजबीन शुरू की गई।काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला। सुबह जब कुछ महिलाएं शौच के लिए बाहर निकली तो पीड़ित बच्ची घर से करीब दो सौ मीटर दूरी पर खुन से लथपथ बेहोश मिली। तुरंत ही परिजनों उसे गम्हरिया पीएचसी ले गए। जहां बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद चिकित्सक ने बच्ची के परिजनो को पूरी जानकारी दी और कहा कि यह मामला पुलिस से सम्बंधित है। बताया गया कि जब परिजन गम्हरिया थाना गए तो वहां इनका आवेदन यह कहकर नहीं लिया गया कि अज्ञात के नाम पर मामला दर्ज नहीं होगा। अंततः परिजन बच्ची को लेकर वापस घर लौट आए। अगले दिन पीड़िता के परिजन बच्ची को मधेपुरा के JNKT मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां भी इनसे मामला पुलिस से संबंधित बताते हुए थाना के रिपोर्ट की डिमांड की गई। सुबह से शाम तक यहां वहां चक्कर लगाने के बाद परिजन घर लौट गए।
शनिवार की सुबह परिजन बच्ची को लेकर सिंहेश्वर पीएचसी पहुचें। जहां से उन्हें मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां से सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव को मामले की सूचना दी गई तो वे सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। जिसके बाद संबंधित थाने को अविलंब मामला दर्ज करने का आदेश दिया। बाद में एसडीपीओ पीड़िता के घर पहुंचे और पूछताछ व जांच पड़ताल की। इस दौरान महिला थाना और गम्हारिया थाना की पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।