Friday, December 19, 2025
Friday, December 19, 2025
HomeGiridihगिरिडीह : लगभग 150 लोगों ने थामा लाल झंडा, माले के कार्यों...

गिरिडीह : लगभग 150 लोगों ने थामा लाल झंडा, माले के कार्यों से हुए प्रभावित

ग्रामीणों के साथ माले नेता

गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के सीकदारडीह गाँव में सैकड़ो लोगो नें शुक्रवार की देर शाम माले ज्वाइन किया। 

जानकारी के अनुसार माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा व जिला कमिटी सदस्य प्रीति भाष्कर, माले नेता निशान्त भाष्कर सिकदारडी पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों के साथ इन्होंने बैठक की। बैठक में कश्मीर के बारामुला में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान मुदस्सिर अहमद शैख के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया।इसके बाद पार्टी नेताओं ने लोगों को संगठन के उद्देश्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जिसके बाद लोग प्रभावित हुए। जानकारी दी गई कि लगभग 150 लोगों ने माले को जॉइन किया।

बताया गया कि पार्टी के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा राजनीति में आने से पहले एक बड़े शिक्षण संस्थान के निदेशक थे। जिले से कई इलाके में इनके पढ़ाएं छात्र छात्राएं हैं। श्री सिन्हा ने युवाओ को राजनीति में आने का आवाहन किया है। इन्होंने कहा कि माले चुनावी पार्टी नहीं है जो सिर्फ चुनाव में बूथ खर्च बाटने के बाद नेता कहलाए, बल्कि पार्टी को आंदोलन के नाम से जाना जाता है। माले दबे-कुचले की आवाज है। ऐसे कई मामले हैं जिसमे सिर्फ माले ने ही जनता के लिए आवाज उठाई है ।

माले की जिला कमिटी सदस्य प्रीति भाष्कर व माले नेता निशान्त भाष्कर ने संगठन में महिलाओ के महत्व पर अपनी बात रखी। महिला नेत्री प्रीति भाष्कर ने कहा कि 24 घंटे हम आपके साथ खड़े मिलेंगे। पूरे जिले में माले को बेहतर काम के लिए जाना जाता है तो माले को जनता वोट के समय साईड क्यों करती है, इस पर गहराई से विचार करें।

माले के नासिर शेख के साथ सभी बड़े बुजुर्ग,युवा ने कहा कि माले के कार्य को जानने के लिए किसी को बताने की जरूरत नहीं है। हम सब जानते है।

मौके पर मुख्य रूप से मो मेहताब आलम,मो शमशाद मिर्जा,मो नियाज मिर्जा,मो सज्जाद अंसारी,मो तस्लीम अंसारी,सरफराज अंसारी,मो उदीन मिर्जा,मो नॉसाद शेख, मो मिर्जा अली,मो कमरुद्दीन,मो इदरीस मिर्जा,मो अफरोज मिर्जा,मो सब्बीर शेख, मो सीकन्दर अंसारी,मो नेयर शेख, राजा बाबू आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS