गिरिडीह : शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने बाबा सम्राट बस के मालिक राजू खान पर गोलियां चला दी। हालांकि बस मालिक कार में सवार थे इस वजह से वो बाल बाल बच गए। घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बस मालिक राजू खान गिरिडीह बस स्टैंड से अपने कार से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने राजू खान पर गोली चला दी और फरार हो गए।हालांकि घटना में बस मालिक बाल बाल बच गए।
इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल के इर्द गिर्द लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुटी है।