गिरिडीह : जिले के बगोदर में चुनाव ड्यूटी पर गए दुमका जिले के शिकारीपाड़ा के रहने वाले एसएसबी जवान विजय भारती को गुरुवार को गोली लग गई जिससे उनकी मौत हो गई। गोली जवान के सिर में लगी है। हालांकि गोली कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बताया गया कि गोली लगने के बाद जवान को बगोदर सीएचसी ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ नौशाद आलम बगोदर सीएचसी पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। घटना कैसे घटी ये जांच के बाद ही पता चल सकेगा।