आवेदन और मतगणना से असंतुष्ट प्रत्याशी कृष्णा देवी |
गिरिडीह : जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथडीह पंचायत की मुखिया पद की प्रत्याशी कृष्णा देवी ने बुधवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह जमुआ अंचलाधिकारी को आवेदन दिया और मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत की।इन्होंने न्याय नहीं मिलने पर अंचल कार्यालय में आमरण अनशन करने की बात कही है।
प्रत्याशी का आरोप है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मतगणना के दौरान इन्हें गड़बड़ी की आशंका हुई। इन्होंने मतगणना से असंतुष्ट होकर आरओ से फिर से मतगणना करवाने की मांग की लेकिन आरओ नहीं माने। इसके बाद इन्होंने ऑब्जर्वर से पुनः मतगणना करवाने का अनुरोध किया तो ऑब्जर्वर ने दो बूथों क्रमशः बूथ संख्या 330 और 335 की पुनः मतगणना की स्वीकृति दी। दोनो बूथों की पुनः मतगणना के दौरान गड़बड़ी सामने आई। इस गड़बड़ी को देखते हुए इन्होंने ऑब्जर्वर से सारे बूथों की मतगणना पुनः करवाने का बार बार अनुरोध किया। अंत में ऑब्जर्वर ने इन्हे अगले दिन पुनः मतगणना करवाने का आश्वासन दिया।
आरोप है कि आश्वासन के बाद भी रात में ही जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दे दिया गया।
अंततः प्रत्याशी कृष्णा देवी ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की शिकायत की है। आवेदन की प्रतिलिपि इन्होंने गिरिडीह उपायुक्त, खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी, जमुआ थाना समेत अन्य अधिकारियों को इमेल के जरिए प्रेषित की है उचित करवाई की मांग की है।
इनका कहना है कि ये न्याय लेकर रहेंगी। जब तक इन्हें न्याय नहीं मिल जाता है तब तक ये जमुआ अंचल कार्यालय में धरना पर बैठेंगी।