ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF) ने 25 मई यानी बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है।
बंद को किसका समर्थन
इस भारत बंद को भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा और इनसे जुड़ी संगठनों का समर्थन मिल रहा है।
भारत बंद आयोजको ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों को आज बंद रखें। वहीं आम लोगों से भी इस बंद को सफल बनाने की अपील की गई है।
हालांकि पूरे देश में इसका व्यापक असर नहीं दिख रहा लेकिन यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों बंद का मिला जुला असर देखने को मिल सकता है। दरअसल बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव काफी समय से इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रहे हैं। वहीं ईवीएम का मुद्दा भी यूपी में अधिक उठ रहा था इसलिए बंद का असर यूपी में दिख सकता है।
क्यों किया गया भारत बंद का आह्वान
यूपी में बहुजन मुक्ति पार्टी के अध्यक्ष नीरज धीमान के अनुसार चुनावों में ईवीएम से जुड़ी गड़बड़ियों के अलावा निजी क्षेत्रों में एससी-एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण को लागू न करने की वजह से भारत बंद बुलाया गया है। वहीं इसके अलावे इनकी अन्य कई मांगे हैं।
क्या है इनकी मांग :
- जातिगत आधार पर ओबीसी जनगणना
- ओडिशा और मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण में पृथक निर्वाचक मंडल
- चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर रोक
- प्राइवेट सेक्टर्स में भी एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण लागू हो
- एनआरसी/सीएए का विरोध
- पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल किया जाए
- किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून बने
- लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए मजबूर न किया जाए
- पर्यावरण संरक्षण का बहाना बनाकर आदिवासी लोगों का विस्थापन न किया जाए
- कोरोना काल के दौरान आए श्रम कानून के खिलाफ संरक्षण की मांग