गिरिडीह : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर उपायुक्त के निर्देशानुसार न्यू बरगंडा स्तिथ सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद ने की।
यहां मुख्य रूप से विद्यालय की छात्राओं ने अपने हाथों में रोड सेफ्टी की तख्ती लेकर इसके अनुपालन का संदेश दिया। छात्राओं ने शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के स्लोगन
ROAD SAFETY को जोश के साथ आत्मसात करने की शपथ दिलाते हुए कहा ‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी’ आपके बच्चे घर पर आपका इंतजार कर रहे हैं उनके इंतजार को खत्म मत कीजिए।
सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ का वाचन शिक्षक मुन्ना कुशवाहा ने विद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं और प्रधानाध्यापक के साथ-साथ हजारों छात्राओं ने किया। आग्रह किया गया कि जीवन अनमोल है इसे बचाएं और सार्थक बनाएं।
मौके पर प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह, पापिया सरकार, मोहम्मद अख्तर अंसारी, संध्या संथालिया, कुसुम कुमारी, अमृता कुमारी, राजेंद्र प्रसाद, मिथिलेश कुमार, B.Ed कॉलेज जीडी बगड़िया और गिरिडीह कॉलेज के प्रशिक्षु के साथ-साथ विशेष रूप से जिला परिवहन कार्यालय के वरीय सहायक अनूप कुमार उपस्थित थे।