गिरिडीह- माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने श्री रबर फैक्ट्री में काम करने वाले दर्जनों मजदूरों से मिले और उनका हालचाल लिया। मजदूरों से मिलने के बाद श्री सिन्हा ने अनिश्चितकालीन धरना देने की भी बात कही।
इन्होंने कहा कि श्री रबर फैक्ट्री के दो दर्जन फैक्ट्री मजदूरों को बिना नोटिस दिए ही फैक्ट्री का स्थान बदल दिया गया। पहले यह फैक्ट्री कार्मेल के पास संचालित था और अब इसे सिहोडीह में शिफ्ट कर दिया गया है। फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मजदूरों को न पावना दिया गया है और न ही फैक्ट्री के जगह बदलने का नोटिस। राजेश सिन्हा ने बताया कि वे पहले भी मजदूरों की समस्या को लेकर लेबर ऑफिस में लिखित आवेदन दे चुके हैं जिसके आलोक में फैक्ट्री को नोटिस दिया गया और लगातर वार्ता हो रही है।
श्री सिन्हा ने कहा कि मजदूरों ने इनसे कहा कि वे काम छोड़ दिए हैं, पैसे की कमी है, जिसपर राजेश सिन्हा ने जल्द कुछ करने की बात कही। इन्होंने फैक्ट्री से उनके प्रतिनिधि को बुलाया और वार्ता करवाया। वार्ता के दरम्यान फैक्ट्री मालिक से भी बात की गई उन्होंने कहा कि जिसको जो मिलना है वो जरूर मिलेगा।
राजेश सिन्हा ने कहा कि अगर इस मामले को ज्यादा देर तक टाला जाएगा तो अब मजदूरों के साथ मिलकर नए रबर फैक्ट्री के सामने अपने हक और अधिकार के लिए अनिश्चितकालीन धरना देंगे। अगले मंगलवार तक कार्यकर्म की रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। माले के रहते किसी भी दबे कुचले, कमजोर, मजदूर को सताया नहीं जा सकता।
मौके पर श्याम सुंदर हजाम, शिव कुमार राणा, अरुण महतो, गिरधारी महतो, बजरंगी दास, अशोक दास, टीप नारायण दास, सुजीत नाग, रसिक मरांडी, बाबूलाल मरांडी, महेंद्र शर्मा, काली पासवान, बोधी दास आदि उपस्थित थे।