गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में मास्टर डिग्री (अंग्रेजी विभाग) में नामांकन में धांधली का आरोप लगाया है। बुधवार को इस मामले की जांच के लिए एक टीम विनोबा भावे विश्वविद्यालय से गिरिडीह कॉलेज पहुंची। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने जांच टीम को नामांकन में हुए धांधली की त्रुटियों को सौंपा।
इस दौरान अभाविप के आशीष सिंह ने बताया कि अंग्रेजी विभाग के एचओडी मृगेंद्र नारायण सिंह के द्वारा प्रतिभावान छात्रों को दरकिनार करते हुए पैरवी के आधार पर चयन किया गया है। इसके पूर्व में विरोध करने पर एचओडी के द्वारा कहा गया कि कॉलेज हमारा है हमारी झारखंड में सरकार है हम जो चाहेंगे वही होगा।
आशीष ने कहा कि कॉलेज कैंपस को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया. इस धांधली का विरोध करने पर इसमें शामिल लोगों के द्वारा असामाजिक तत्वों के मोबाइल से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को धमकी भी दिलवाया गया है। धमकी में कहा कि इस आरोप को वापस लो अन्यथा परिणाम बुरा होगा।
कहा कि विश्वविद्यालय से आई जांच टीम से एबीवीपी आग्रह करती है कि दोषी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और गरीब छात्र-छात्राओं को न्याय मिले और विश्वविद्यालय भी अगर लीपापोती का काम करेगी तो अभाविप उग्र आंदोलन को बाध्य होगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विश्वविद्यालय से मांग करती है कि निष्पच जांच हो, दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और कॉलेज कैंपस को राजनीति का अखाड़ा बनने से बचाया जाए।
इस दौरान अभाविप के प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य आशीष सिंह, आकाश श्रीवास्तव, अक्षय यादव, उज्ज्वल तिवारी, सुमन चौधरी,बबलू यादव, विकाश वर्मा, नीरज चौधरी,शशिकांत वर्मा, ऋषि त्रिवेदी,बासुदेव केवट,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।