गिरिडीह : न्यू बरगंडा स्थित सर जे सी बोस बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में 30वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय तथा साइंस फॉर सोसायटी, गिरिडीह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें जिले भर से लगभग 40 स्कूलों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी का विषय था ‘स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना’ ।
कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रवीण कुमार के द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्घोषणा में बाल वैज्ञानिकों को प्रेरित किया और कहा कि आप अपने आप को कभी भी कम ना समझें। साथ ही साथ उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आए सभी प्रदर्शनी को घूम कर देखा और सभी बाल वैज्ञानिकों से उनके प्रदर्शन के बारे में सवाल भी किए और सराहा भी।
कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी जेसी बोस बालिका प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य देवेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने स्वागत भाषण में बच्चों को विज्ञान से जुड़ने तथा वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडली द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा बनाई गई लिस्ट के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्णय दिया गया । निर्णायक मंडली ने सभी प्रदर्शनी को सराहा।
समापन समारोह में गिरिडीह अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, राजधनवार के क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मौजूद थे। अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने अपने हाथों से बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया और अपने प्रेरणास्रोत बातों से बाल वैज्ञानिकों को सराहा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लिपिक ओम प्रकाश, प्लस टू उच्च विद्यालय लेदा की प्राचार्य, उपल हेरेंज, उच्च विद्यालय मंगरोडीह के शिक्षक वीरू कुशवाहा का इस कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा।
मंच का संचालन मुन्ना कुशवाहा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन साइंस फॉर सोसायटी गिरिडीह की को-ऑर्डिनेटर शमा परवीन ने किया।
प्रतियोगिता ग्रामीण तथा शहरी तथा सीनियर तथा जूनियर श्रेणी में बांटा गया था। जिसमें सभी कैटेगरी से दो-दो सर्वश्रेष्ठ बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया। सीनियर ग्रुप में शहरी क्षेत्र से गर्ल्स हाई स्कूल पचंबा की सानिया अफरोज तथा हाई स्कूल पचंबा के कृष्ण कुमार का चयन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र से डीएवी सीसीएल के रोशन राज एवं प्लस टू हाई स्कूल नावाडीह, बेंगाबाद के हिमांशु कुमार राय का चयन किया गया।
जूनियर ग्रुप में शहरी क्षेत्र से गर्ल्स हाई स्कूल पचंबा की अफशा शाहीन एवं सर जेसी बोस गर्ल्स प्लस टू उच्च विद्यालय की दीपिका पांडे एवं ग्रामीण में प्लस टू हाई स्कूल चरघरा के मिथिलेश कुमार यादव एवं यूएचएस जारीडीह डुमरी की कंचन कुमारी को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रथम पुरस्कार पाने वाले 4 बाल वैज्ञानिकों को स्टेट लेवल कंपटीशन के लिए 10 दिसंबर बोकारो में अपनी प्रदर्शनी प्रस्तुत करना है।