गिरिडीह: जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथडीह में स्तिथ सदानंद बाल ज्ञानोदय विद्यालय ने अपना 29वां स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया। विद्यालय में बच्चों के बीच रंगारंग कार्यक्रम, प्रतियोगिता परीक्षा एवं खेलकूद का आयोजन किया गया। इस दौरान गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर पंचानंद प्रसाद दाराद ने कहा कि यह विद्यालय लगातार 29 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और हर तबके के बच्चे को स्कूल में कम फीस में अच्छी शिक्षा दी जा रही है ताकि गरीब मजदूर वर्ग के बच्चे भी पढ़ सके।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने कहा कि हमारे स्कूल में हमेशा गरीब बच्चों के लिए शिक्षा नि:शुल्क रहा है। उप प्रधानाध्यापक रोहित साहू ने कहा कि यहां के बच्चे कई बड़े-बड़े क्षेत्रों में उच्च स्थान पर कार्य कर रहे हैं। विद्यालय के छात्र हमेशा से हर चीज में अव्वल स्थान प्राप्त किए हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा घोषणा की गई कि सभी बालिकाओं का दिसंबर से जनवरी तक नामांकन नि:शुल्क किया जाएगा। केवल कक्षा 6वीं से 8वीं तक उन्हें टेस्ट देनी होगी।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक रमन कुमार, अर्जुन राय, विकास कुमार, राखी कुमारी, प्रिय कुमारी छात्र-छात्राओं में कुमकुम, सृष्टि, रिमझिम, डोली, शिवानी, निर्जला, पियुष, इशु, आशु, नितेश,विजय, विवेक, धुर्व, प्रेम,बबूल, आदेश, सुरज, संगराज आदि मौजूद थे।