Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह: बीएनएस डीएवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षु छात्रों ने नुक्कड़ नाटक...

गिरिडीह: बीएनएस डीएवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षु छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

Bns dav
गिरिडीह:  बीएनएस डीएवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षु छात्रों के द्वारा शुक्रवार को जेपी चौक के पास स्थित सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय गेट पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।इसको लेकर प्रशिक्षुओं ने सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं को तैयार करके नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।नुक्कड़ नाटक मुख्य रूप से महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा को रोकने, बाल विवाह को रोकने, समाज में फैली कुरीतियों जैसे भ्रूण हत्या, दहेज हत्या समेत अन्य मुद्दों पर आधारित था। विद्यालय की छात्राओं ने एक प्रशिक्षित कलाकार की तरह नुक्कड़ नाटक का मंचन किया और लोगों को समाज में फैली कुरीतियों को नष्ट करने का संदेश दिया।मौके पर
शिक्षक मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि उल्लेखनीय है कि समाज में ऐसी कुरीतियां व्याप्त है जो समाज को अंदर ही अंदर खोखला बना रही है और एक समय ऐसा आएगा जब इन कुरीतियों पर काबू पाना हमारे लिए मुश्किल होगा, इसलिए समय रहते हमें सचेत होने की आवश्यकता है और इसी के तहत बी एड के  प्रशिक्षु छात्रों ने बालिका विद्यालय के छात्राओं माध्यम से नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक करने का काम किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र कुमार व विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा ।वहीं नुक्कड़ नाटक में रिचा कुमारी, पूर्णिमा महतो, रिंकू सोरेन आदि ने अपनी भूमिका निभाई।

Join now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS